Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsCandle March in Chandpur Demands Death Penalty for Harsh Murderers

हर्ष की हत्या पर लोगों में आक्रोश युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च फांसी की उठाई मांग

Bijnor News - चांदपुर में हर्ष हत्याकांड के खिलाफ सैकड़ों युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। मृतक हर्ष के भाई शुभम वर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। हर्ष का शव स्याऊ गांव में पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 20 Feb 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
हर्ष की हत्या पर लोगों में आक्रोश युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च फांसी की उठाई मांग

चांदपुर में हर्ष हत्याकांड के विरोध में सैकड़ो युवाओं ने कैंडल मार्च नगर में निकला मृतक हर्ष के भाई शुभम वर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। आपको बताते चले की नगर के मोहल्ला कायास्थान निवासी हर्ष वर्मा का शव क्षेत्र के गांव स्याऊ में सेवानिवृत्त होमगार्ड लेखराज के मकान में भूसे के कमरे में कपड़े में लिपटा शव बरामद हुआ था। मृतक के भाई शुभम वर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सेवानिवृत्ति होमगार्ड लेखराज उसका पुत्र लवी और अन्य के खिलाफ हत्या में मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी लवनीश ऊर्फ लवी तुषार कुमार भूपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था उनके पास से चापड़ भी बरामद की थी। हत्याकांड में दो आरोपी लेखराज आदित्य राठी अभी भी फरार है। हर्ष हत्याकांड को लेकर हर्ष के भाई शुभम वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं के साथ नगर के सरगम बजरिया ढाली बाजार नेहरू चौक तक निकाला कैंडल मार्च उन्होंने मांग की है कि दोषियों को फांसी की सजा देने की आवाज उठाई है और हर्ष हत्याकांड के दो आरोपियों को जल्द पुलिस गिरफ्तार करें इसी को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया है इस मौके पर शुभम वर्मा, रवि वर्मा, विक्की वर्मा,वरुण कुमार , मोहित कुमार,राकेश सैनी, विक्की जोशी, माधव शर्मा,मोहित सैनी, आदि मौजूद रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें