सोने-चांदी के आभूषण समेत 50 हजार की चोरी
Bijnor News - चांदपुर के इस्माइलपुर गांव में चोरों ने बुधवार रात एक घर से 50 हजार रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नगद चोरी कर लिया। पीड़ित तौफिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। यह घटना तीन महीने में दूसरी बार हुई...
चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर ऊर्फ रहमान नगर में बुधवार की रात चोर घर से सोने-चांदी के आभूषण समेत 50 हजार का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित मकान स्वामी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर ऊर्फ रहमान नगर निवासी तौफिक पुत्र इशाक ने बताया की बुधवार की रात वह अपने घर के बाहर सो रहा था, जबकि पत्नी व बच्चे घर के अंदर सो रहे थे। जब वह सुबह उठा तो घर का सामान अस्तव्यस्त था। उन्होंने जब तलाश शुरू की तो घर की छत पर उनको संदूक पड़ा था। जिसमें से चोर सोने-चांदी के आभूषण और दस हजार रुपये की नगदी ले गए थे। सूचना पर यूपी-112 पीआरवी भी पहुंची।
तौफिक की पत्नी नाजरा ने बताया कि तीन माह पहले भी घर में चोरी हो गई थी। चोर घर के बाहर बंधे एक बकरा और बकरी चोर चुराकर ले गये थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।