सुबह नौ बजे बंद मिला स्कूल, अध्यापकों का काटा वेतन
बीएसए ने हल्दौर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय घेर राम बाग को बंद पाए जाने पर सभी अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटा है। विद्यालय में 40 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, लेकिन अध्यापक समय पर नहीं पहुंचे। बीएसए...
बीएसए को हल्दौर ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय घेर राम बाग बंद मिला। बीएसए ने विद्यालय के सभी अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए का कहना है कि स्कूलों में लगातार निरीक्षण जारी रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 10 अक्टूबर को हल्दौर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय घेर राम बाग का निरीक्षण किया था। 9 बजकर1 मिनट पर विद्यालय पर ताला लटका मिला। 9 बजे के बाद तक स्कूल नहीं खोला गया था। बीएसए योगेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में करीब 40 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्यालय बंद मिलने पर दो शिक्षक और एक शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन काट दिया गया है तथा सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बताया कि अध्यापको को विद्यालय समय से 15 मिनट पहले यानि 8:45 बजे पर विद्यालय पहुंचना चाहिए, जबकि प्राथमिक विद्यालय घेर राम बाग में अध्यापक नौ बजे के बाद तक भी विद्यालय नहीं पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।