Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBride Murdered by In-Laws Over Dowry Demand in Bijnor

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप, पति-जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bijnor News - बिजनौर के जाटौला गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता रूबी की हत्या कर दी। आरोप है कि ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे फांसी पर लटका दिया। मृतका के पिता ने पति और ससुराल के चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 16 Jan 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र के जाटौला गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता से मारपीट कर फांसी लगाकर हत्या कर दी और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मायके पक्ष ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव मुबारकपुर खादर निवासी शेर सिंह पुत्र बलराम सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रूबी(26) की शादी तीन साल पहले क्षेत्र के गांव जाटौला के रवि पुत्र बलवीर के साथ की थी। आरोप है कि तभी से बेटी को सास कल्लो देवी, पति रवि व देवर मोनू और जेठ सतीश कुमार परेशान कर रहे थे। ससुराल वाले एक लाख रुपये नगद मांग रहे थे। इसे लेकर पंचायत हुई थी। वे बेटी को ले जाने चाहते थे, लेकिन कुछ लोगों के समझाने पर वे बेटी को ससुराल में छोड़ गए थे। 10 जनवरी वह और गौतम पुत्र शेर सिंह आए थे। तब भी बेटी रुबी ने बताया था कि उसे परेशान किया जा रहा है। आरोप है कि रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने रूबी से मारपीटकर फांसी लगाकर हत्या कर दी। सूचना पर वे मौके पहुंचे तो बेटी का शव चारपाई पर पड़ा था। आरोपी ससुरालिया मौके से फरार थे। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पति, सास, देवर और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें