Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBranch Manager Files Case Against Credit Officer for Embezzlement of 140745

क्रेडिट ऑफिसर पैसा लेकर फरार, रिपोर्ट दर्ज

Bijnor News - स्वास्तिक फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने क्रेडिट ऑफीसर पंकज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पंकज ने विभिन्न गांवों से लोन की वसूली की, लेकिन 2 मई को ₹140745 की राशि ब्रांच में जमा नहीं की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 4 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
क्रेडिट ऑफिसर पैसा लेकर फरार, रिपोर्ट दर्ज

स्वास्तिक फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने कंपनी में कार्यरत क्रेडिट ऑफीसर पंकज कुमार पुत्र दौलत सिंह निवासी मजरा जसपुर उधम सिंह नगर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराते हुए कहा है कि वह उनकी कंपनी में कार्यरत है और विभिन्न ग्रामों से लोन के धन की वसूली करता है। दो मई को उसके द्वारा 140745 की वसूली की गई, परंतु ब्रांच में जमा नहीं किया गया। वह धन लेकर गायब हो गया। शाखा प्रबंधक का कहना है कि उसने विभिन्न ग्राम जैसे सुरंनगला, मंडोरी, मिट्ठपुर, मिल्क, शेरपुर रेहनी, बुढ़नपुर, दौलताबाद आदि गांव से मिला कर 140745 की वसूली की परंतु धन जमा नहीं किया।

पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें