मां के पास मिला बालक, पुलिस ने ली राहत की सांस
Bijnor News - हीमपुर दीपा में 11 वर्षीय पृथ्वी सिंह के अपहरण की अफवाह फैल गई थी। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि वह अपनी मां के पास मुजफ्फरनगर में है। पृथ्वी की मां पिछले दो वर्षों से वहां रह रही थी। मामले की...
हीमपुर दीपा। बालक के अपहरण की सूचना पर परेशान पुलिस ने बालक को पति से नाराज होकर पिछले दो वर्षों से मुजफ्फरनगर रह रही पत्नी के पास सकुशल होने पर राहत की सांस ली। हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव महमूदा खादर निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र पृथ्वी सिंह उम्र 11 वर्ष सोमवार को गांव सैदाबाद के जंगल में नहर पर साईकिल चला रहा था। कुछ समय बाद ग्रामीणों में एक साइकिल को रास्ते में पड़ी होने पर क्षेत्र में बालक के अपहरण की अफवाह फैल गई। अपहरण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी। जांच में पुलिस ने बालक का पता लगा लिया। बालक को उसकी मां निर्देश अपने साथ मुजफ्फरनगर ले गई थी। बालक के पिता अर्जुन सिंह व उसकी मां निर्देश में किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा है। निर्देश पिछले दो वर्ष से गांव विहारी थाना छगेड़ा मुजफ्फरनगर में रह रही है। बालक के पता चलने पर सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बालक व उसकी मां को मुजफ्फरनगर से बुलाया है। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकार राजेश सोलंकी थाना इंचार्ज ऋषिका पुलिस बल के साथ मौजूद रही l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।