Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBody of Missing Man Found in Ramganga River Police Detain Neighbor and Accomplices

रामगंगा नदी में मिला लापता अधेड़ का शव

Bijnor News - रामगंगा नदी से लापता अधेड़ का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर पड़ोसी और उसके दो साथियों को हिरासत में लिया है। नईमुद्दीन मछली पकड़ने गए थे, जहां वह डूब गए। उनकी खोज के दौरान शव और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 9 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
रामगंगा नदी में मिला लापता अधेड़ का शव

लापता अधेड़ का शव रामगंगा नदी से बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर पड़ोसी और उसके दो साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। स्योहारा पुलिस नदी में मछली पकड़ने के दौरान डूबने से मौत मान रही हैं। कस्बा सहसपुर के मोहल्ला अफागानान निवासी नईमुद्दीन पुत्र फखरुद्दीन बुधवार रात से लापता थे। गुरूवार को नईमुददीन का शव रामगंगा नदी से बरामद हुआ। मृतक के भतीजे शब्बू ने बताया कि बुधवार सुबह पड़ोसी उसके चाचा को घर से बुलाकर ले गया था। उसके बाद उनका देर रात तक कोई पता नहीं चला। चाचा के घर नहीं आने पर उन्होंने पड़ोसी से जानकारी की तो उसने बताया कि वह तो मेरे साथ से आ गए थे।

देर रात तक नईमुददीन के न मिलने पर कांठ और सहसपुर चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाश किया। तलाश के दौरान नईमुद्दीन की घड़ी पड़ी मिली और बाद में नईमुद्दीन का शव रामगंगा से बरामद हुआ। पुलिस ने पूछताछ के लिए पड़ोसी सहित तीन को हिरासत में ले लिया है। कांठ पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह का कहना है कि नईमुद्दीन अपने पड़ोसी साजिद और भगवान दास को साथ लेकर मछली पकड़ने के लिए खादर क्षेत्र की नदी के पास गया था। जहां वह नदी में मछली पकड़ने को घुसा, परंतु समुद्र शोक घास में उलझ गया और नशे की हालत होने के कारण बाहर नहीं निकल पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें