शेरकोट में खेत से मिला मादा गुलदार का शव
शेरकोट में एक खेत से मादा गुलदार का शव बरामद हुआ है। मादा गुलदार की आयु लगभग चार वर्ष बताई जा रही है। वन विभाग के अफसर वर्चस्व के लिए हुए संघर्ष में...
शेरकोट में एक खेत से मादा गुलदार का शव बरामद हुआ है। मादा गुलदार की आयु लगभग चार वर्ष बताई जा रही है। वन विभाग के अफसर वर्चस्व के लिए हुए संघर्ष में गुलदार की मौत होने की आशंका जता रहा है। पर असली सच पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।
शनिवार सुबह को कुछ ग्रामीणों ने हादकपुर में एक स्थान पर गुलदार का शव पड़े देखा। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। वन रेंजर मठपाल ने बताया कि शव मादा गुलदार का है, जिसकी आयु चार वर्ष के आसपास है। उन्होंने ये भी बताया कि गुलदार के गले पर घाव के निशान है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि आपसी संघर्ष में इस गुलदार की मौत हुई है। हालांकि, अभी गुलदारों में प्रजनन काल नहीं चल रहा है, ऐसे में गुलदारों के बीच ये कथित संघर्ष क्यों हुआ, जांच का विषय है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मादा गुलदार की मौत कैसे हुई इसकी पुष्टि हो पाएगी। शव एक या दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।
क्षेत्र में बहुतायात से मौजूद हैं गुलदार
रैनी वन क्षेत्र में गुलदारों की संख्या काफी है। यहां अक्सर गांवों तक गुलदार पहुंच जाते हैं। खेतों में आय दिन ग्रामीणों को गुलदार दिखाई दे जाते हैं। अक्सर रैनी क्षेत्र में गुलदारों के पालतू जानवरों को शिकार बनाने की खबरें भी प्रकाश में आती रहती हैं।
एक साल पहले भी मिला था मादा गुलदार का शव
शेरकोट क्षेत्र के एक साल पहले भी एक मादा गुलदार का शव मिला था। गत 11 फरवरी 2020 में गांव भिक्कावाला में एक खेत में मादा गुलदार का शव पड़ा मिला था। इसमें भी वन विभाग ने आपसी संघर्ष में मौत होने की आशंका जताई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।