भाजपा की बैठक में शक्ति केंद्र व बूथ स्तर पर मजबूती पर दिया बल
Bijnor News - नूरपुर में भाजपा संगठन की बैठक में एमएलसी अरुण पाठक ने बूथ की मजबूती पर जोर दिया। पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सशक्त बूथ अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया।...
नूरपुर। भाजपा संगठन के चुनाव के निमित्त नूरपुर, चांदपुर, धामपुर, बढ़ापुर विधानसभा की बैठक मे संगठन के जिला चुनाव अधिकारी अरुण पाठक एमएलसी ने बूथ की मज़बूती पर बल दिया। शुक्रवार को परी गार्डन में भाजपा ज़िलाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता प्रमोद चौहान के संचालन में सम्पन्न बैठक में एमएलसी अरुण पाठक ने बूथ को संगठन की रीढ़ बताते हुए बूस्टर मजबूती सशक्त बूथ अध्यक्ष बनाए जाने पर बल दिया। बैठक में क्षेत्रीय मंत्री हरजिन्दर कौर, महेंद्र धनोरिया , सुमन त्यागी, राजीव सिसोदिया, सह चुनाव अधिकारी राजीव अग्रवाल, प्रमोद चौहान की मौजूदगी में संगठन के चुनाव को लेकर मंडल के चुनाव अधिकारी मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के संयोजक एवं शक्ति केंद्र के चुनाव अधिकारीयो के अतिरिक्त पुनीत चौधरी, वीर प्रकाश, मुकेश कुमार जीतू, जिला महामंत्री नरेश भाटी, जुगनू चौधरी, शीला राणा, प्रेमपाल सिंह, सुधीर चौहान सुरेंद्र पाल सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।