भाजपा नेता ने कार्रवाई न होने पर धरने की दी चेतावनी
Bijnor News - धामपुर क्षेत्र के भाजपा नेता दयाशंकर राणा ने 24 अप्रैल को कलक्ट्रेट में धरने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई। 25 अप्रैल को लखनऊ पैदल कूच करने का भी ऐलान किया है।...
धामपुर क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा चकराजमल निवासी एक भाजपा नेता ने मांग के अनुरूप कार्रवाई न होने पर 24 अप्रैल को कलक्ट्रेट में सांकेतिक धरने की चेतावनी दी। इसके अलावा मांग को लेकर 25 अप्रैल को पैदल लखनऊ कूच करने को कहा है। सहसपुर मंडल प्रभारी भाजपा व पूर्व जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर राणा ने सोमवार को एक होटल में बुलाई पत्रकारवार्ता में कहा कि 16 अगस्त 2024 को उनकी शिकायत पर नियत प्राधिकारी एवं एसडीएम धामपुर ने कालोनाइजर और कालोनी में रहने वाले लोगों को नोटिस दिए थे, किंतु इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस प्रकरण में मुख्यमंत्री से भी शिकायत की गई। टीम गठित कर कार्रवाई के आदेश दिए गए थे, किंतु छह मार्च को मालूम किए जाने पर पता चला कि अभी तक कोई जांच शुरू नहीं की गई। 18 मार्च को उक्त कालोनी पर अवैध कालोनी का लगाया बोर्ड गायब करा दिया गया व उक्त कालोनी में चार-पांच बैनामे भी हो गए। वह तीन बार एसडीएम धामपुर रितु रानी से जांच के बारे में मिले तो उन्होंने बताया कि जांच करा ली गई है। आरोप लगाया कि कोई जांच टीम ही गठित नहीं की गई और विरोध करने पर एसडीएम ने उन्हें धमकाया और शिकायत का निस्तारण कर आईजीआरएस पर रिपोर्ट भेज दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।