दुकान से बाइक चोरी, सीसीटीवी फुटेज वायरल
Bijnor News - धामपुर में स्योहारा चुंगी के पास एक दुकान के सामने से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई, लेकिन पीड़ित की शिकायत के बावजूद पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया...
धामपुर में स्योहारा चुंगी के पास स्थित एक दुकान के सामने से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। आरोप है चोरी की सीसीटीवी फुटेज भी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत करने पर भी पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। मोहल्ला बन्दूकचियान निवासी फैसल नूर पुत्र नूर मोहम्मद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बाइक दो मई को स्योहारा चुंगी के पास से चोरी हो गई। वह एक दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर अपनी हार्डवेयर की दुकान पर काम करने चला गया था। शाम करीब आठ बजे जब वह बाइक लेने पहुंचे तो वह गायब मिली।
काफी तलाश के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चला। घटना की सीसीटीवी फुटेज पास में लगे कैमरे में कैद हो गई। फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पीड़ित का आरोप है उसने पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उधर कोतवाल राजेश चौहान का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।