Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor Youth Murder Osman Sentenced to Life Imprisonment for Killing Monis

अदालत: मोनिस हत्याकांड के दोषी उस्मान को उम्रकैद

Bijnor News - बिजनौर में बुखारा बक्शीवाला रोड पर युवक मोनिस की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी उस्मान ने मोनिस के साथ कुकर्म करने की कोशिश की और असफल रहने पर उसकी गला काटकर हत्या कर दी। अदालत ने सबूतों के आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 21 Feb 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
अदालत: मोनिस हत्याकांड के दोषी उस्मान को उम्रकैद

बिजनौर। कोतवाली शहर के बुखारा बक्शीवाला रोड पर युवक को खींचकर ले जाने और उसके साथ को कुकर्म करने में असफल रहने पर ब्लेड से गला रेत कर हत्या कर शव को कब्रिस्तान में छिपाने के मामले में सबूतों के आधार पर अपर जिला जज राम अवतार यादव की कोर्ट ने उस्मान को दोषी पाते हुए उम्रकैद और 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा का फैसला सुनाया है।

एडीजीसी जितेंद्र पाल सिंह एवं वादी के अधिवक्ता पंकज बिश्नोई और निकिता शर्मा ने बताया कि बिजनौर के बुखारा बख्शीवाला निवासी बाबूदीन पुत्र अब्दुल वहीद ने कोतवाली बिजनौर में रिपोर्ट दर्ज कराई की जिसमें बताया कि 18 नवंबर 2022 को उसका 25 वर्ष लड़का मोनिस बाजार गया था। देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचा। घर पर उसकी पत्नी अकेली थी और वह खुद मजदूरी के लिए मध्य प्रदेश गया हुआ था। बाबूददीन का लड़का घर वापस नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी मोहल्लेवालों को साथ लेकर लड़के की तलाश करती रही लेकिन मोनिस का पता नहीं चल सका। इधर-उधर मालूम करने पर पता चला कि मोहल्ला बुखारा बक्शीवाला के उस्मान पुत्र कमालू को मोनिस के साथ जाते देखा गया है।

तलाश करते हुए अगले दिन बाबूददीन के लड़के मोनिस की लाश कब्रिस्तान में पड़ी मिली थी। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी उस्मान, मोनिस को खींचकर कब्रिस्तान ले गया और उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। असफल रहने पर आरोपी ने मोनिस के गले में ब्लेड मारकर उसकी हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज से यह मामला उजागर हुआ। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से खून लगा ब्लेड बरामद कर उसे जेल भेजा था। शुक्रवार को मुकदमे की कार्यवाही पूरी होने पर अदालत ने सबूत व गवाहों के आधार पर उस्मान को दोषी पाकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें