Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor Violent Clash Between Youths Over Wages Caught on Viral Video

पैसे के लेनदेन को लेकर युवकों के दो गुटों में मारपीट

Bijnor News - बिजनौर में मजदूरी के पैसे को लेकर दो युवकों के गुटों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस झगड़े में दो युवक घायल हो गए हैं और पुलिस ने तीन लोगों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 6 April 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
पैसे के लेनदेन को लेकर युवकों के दो गुटों में मारपीट

बिजनौर। मजदूरी के पैसे के लेनदेन को लेकर युवकों के दो गुटों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक हाथों में डंडे लेकर एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। मारपीट में दो युवकों के कपड़े भी फट गए है। मारपीट में दो युवक घायल हो गए हैं। पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली शहर के मोहल्ला जुलाहान निवासी फरमान पुत्र सलीम का मजदूरी के पैसे को लेकर मोहल्ला निवासी शाहरूख, इमरान व शाहजेब पुत्र कमर अहमद से विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक काजीपाड़ा ईदगाह रोड पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। युवकों ने एक-दूसरे की डंडों व लात घूसों से जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान दो युवकों के कपड़े भी फट गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मारपीट में फरमान व उसका भाई घायल हो गए हैं। पीड़ित फरमान की तहरीर पर पुलिस ने तीन भाई शाहरूख, इमरान व शाहजेब रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कार्रवाई की जा रही है।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें