बिजनौर में बनेगा किसान भवन, राकेश टिकैत ने किया भूमि पूजन
Bijnor News - बिजनौर में किसानों के लिए एक नया किसान भवन बनेगा। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भूमि पूजन किया। गढ़ी चक्कर चौराहा पराग डेयरी के पास किसान भवन का निर्माण होगा। नीरज राठी ने 100 गज...
बिजनौर अब किसानों का अपना किसान भवन बनेगा। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बिजनौर पहुंचकर भूमि पूजन किया। गढ़ी चक्कर चौराहा पराग डेयरी के पास भाकियू का किसान भवन बनेगा। इस अवसर पर कार्यालय की जमीन से लगी 100 गज जमीन नीरज राठी ने किसान भवन के लिए दान देने की घोषणा की। शुक्रवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने चक्कर चौराहा रोड पराग डेयरी के पास बनने वाले किसान भवन के लिए भूमि पूजन किया। जिलाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी ने बताया कि 2025 में भाकियू के 25 जिला कार्यालय बनेंगे। सर्व समाज के किसानों ने चौधरी राकेश टिकैत के साथ जिला कार्यालय का भूमि पूजन किया। दो मंजिला किसान भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम तोमर, जिलाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी, मीडिया प्रभारी संदीप त्यागी, सुनील प्रधान, जिला प्रभारी अशोक घटायन, चौधरी विरेन्द्र सिंह, ठाकुर रामौतार सिंह, चौधरी कुलदीप सिंह, प्रदेश सचिव जितेंद्र पहलवान, दिनेश कुमार, विजय पहलवान, नरदेव सिंह, सरदार सोनू विरक, सत्यपाल सिंह, अंकित चौधरी, वरुण गुज्जर, सोनू गिरिराज, याकूब अहमद, सरदार नामधारी सिंह आदि उपस्थित रहे।
-------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।