Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor sugar mills sold raw sugar subsidy to other sugar mills

रॉ-शुगर बेची बिजनौर की चीनी मिलों ने, दूसरी चीनी मिलों को मिली सब्सिडी

Bijnor News - रॉ-शुगर बेची बिजनौर की चीनी मिलों ने, दूसरी चीनी मिलों को मिली सब्सिडी रा-शुगर बेची बिजनौर की चीनी मिलों ने, दूसरी चीनी मिलों को मिली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 5 Feb 2021 03:16 AM
share Share
Follow Us on
रॉ-शुगर बेची बिजनौर की चीनी मिलों ने, दूसरी चीनी मिलों को मिली सब्सिडी

जिले की चीनी मिलों ने रा शुगर बनाकर बेची थी। केन्द्र सरकार को चीनी मिलों को सब्सिडी देनी थी। जिससे किसानों को समय पर भुगतान होता और किसानों को राहत मिलती। जिले की दो चीनी मिलों ने रॉ शुगर बनाकर बेची और सब्सिडी उनकी सहयोगी चीनी मिलों को मिल गई। डीसीओ यशपाल सिंह ने बताया कि डीएम ने चीनी मिलों को नोटिस जारी कर दिया है।

जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि धामपुर और बरकातपुर चीनी मिल ने रॉ शुगर बनाकर बेची थी। केन्द्र सरकार से सब्सिडी चीनी मिलों को मिलनी थी। जिससे किसानों को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान किया जाता। डीसीओ यशपाल सिंह ने बताया कि बरकातपुर चीनी मिल ने जो राशुगर बनाकर बेची थी लेकिन कागजों में यह चीनी गु्रप की ही चीनी मिल लिब्बरहेड़ी, खाईखेड़ी और शेरमऊ मिल को दिखा दी गई। दूसरी चीनी मिलों का कोटा भी बरकातपुर चीनी मिल से उठाया गया।बरकातपुर चीनी मिल से उठाई गई राशुगर के सापेक्ष बरकातपुर चीनी मिल को सारी सब्सिडी मिलनी चाहिए थी जो ना मिलकर और चीनी मिलों को मिल गई। जिससे जनपद में किसानों को किया जाने वाला भुगतान प्रभावित हुआ। अगर सब्सिडी चीनी मिल को मिलती तो किसानों को समय पर भुगतान होता।

डीसीओ यशपाल सिंह ने बताया कि धामपुर चीनी मिल द्वारा भी दूसरी चीनी मिलों का कोटा उठा लिया। जिससे केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी गु्रप की दूसरी चीनी मिलों को चली गई। जबकि यह सब्सिडी इन चीनी मिलों को ही मिलनी चाहिए थी। डीसीओ यशपाल सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी डीएम बिजनौर को दी गई तो उन्होंने चीनी मिलों को नोटिस जारी कर दिया है। इसके अलावा अन्य चीनी मिलों को भी समय से किसानों को भुगतान देने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें