चार दिन बाद गंगा से बरामद हुआ छात्र का शव
Bijnor News - बिजनौर में दोस्त के साथ गंगा में नहाते समय डूबे छात्र आदित्य शर्मा का शव चार दिन बाद मिला। आदित्य और उसका दोस्त दक्ष गहरे पानी में डूब गए थे, जिसमें दक्ष बच गया। परिजनों ने दक्ष पर अनहोनी का आरोप...

बिजनौर। दोस्त के साथ गंगा में नहाने के दौरान डूबे छात्र का शव चार दिन बाद मिला है। पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे छात्र को तलाश कर रही थी। परिजनों ने दोस्त पर छात्र के साथ अनहोनी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली शहर में हंगामा किया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव सिसौना निवासी विकास शर्मा नगीना रोड पर शहर कोतवाली के पास रहते है और पालिका परिषद बिजनौर में संविदा पर नलकूप आपरेटर हैं। उनका इकलौता पुत्र आदित्य शर्मा उर्फ निशांत इंटरमीडिएट का छात्र था। 12 मार्च को आदित्य शर्मा उर्फ निशांत अपने गांव स्वाहेड़ी निवासी दोस्त दक्ष के साथ रावली तटबंध पर गंगा में नहाने गया था। बताया जाता है कि नहाते समय आदित्य और दक्ष गहरे पानी में डूब गए। दक्ष किसी तरह तैरकर निकल गया था, लेकिन आदित्य गहरे पानी में डूब गया था। हादसे के बाद दक्ष घर आ गया और किसी को भी घटना की जानकारी नहीं दी थी। आदित्य के परिजनों के जानकारी करने पर दक्ष ने आदित्य के गंगा में डूबने की बात बताई थी। जिसको लेकर आदित्य के परिजनों ने कोतवाली शहर पहुंचकर दोस्त दक्ष पर आदित्य के साथ अनहोनी होने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस गंगा में गोताखोरों की मदद से आदित्य को तलाश कर रही थी। शनिवार को आदित्य का शव का गंगा से चार दिन बाद बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि घटनास्थल से करीब एक किमी. आगे आदित्य का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इकलौता बेटा था आदित्य
विकास कुमार के एक बेटा व एक बेटी थे। आदित्य बड़ा था, जबकि उससे छोटी बहन है। आदित्य इकलौता बेटा था। जो इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहा था। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।