1294 बच्चों को विद्यालय का आवंटन किया: बीएसए
Bijnor News - बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि बिजनौर में नि:शुल्क शिक्षा के लिए 2516 आवेदन किए गए थे, जिनमें से 1294 बच्चों का विद्यालय आवंटन 24 दिसम्बर को किया गया। 1066 बच्चों का आवंटन नहीं हो पाया। यदि...
बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अन्तर्गत गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा-1 से पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश अपने बच्चे का नि:शुल्क प्रवेश कराये जाने के लिए 01 दिसम्बर से से 19 दिसम्बर के मध्य जनपद बिजनौर में ऑनलाईन कुल 2516 आवेदन किये गये थे। जिसमे 156 फार्म को ब्लाक स्तर पर अस्वीकार कर शेष समस्त 2360 आवेदन पत्रों को लाटरी के लिए अग्रसारित किया गया। बीएसए ने बताया कि अग्रसारित आवेदन पत्रो में से ऑनलाईन कम्प्यूटर द्वारा 24 दिसम्बर को सांय 5:45 बजे 1294 बच्चों को विद्यालय का आवंटन किया गया तथा शेष 1066 बच्चे को विद्यालय का आवंटन नहीं हो पाया। जिन बच्चों को विद्यालय का आवंटन हुआ है वह विद्यालय में अपने बच्चे का प्रवेश कराने के लिए यदि किसी विद्यालय, जनसेवा केन्द्र के द्वारा कोई धनराशि शुल्क की मॉग की जाती है तो उसे किसी भी प्रकार का शुल्क धनराशि न दें। उसकी शिकायत लिखित रूप में बीएसए को तत्काल प्रेषित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।