Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरBijnor Scheduled Caste and Tribe Merit Students Award Ceremony on November 24

22 नवंबर तक जमा होंगे छात्र-छात्रा के आवेदन

इंदिरा बाल भवन बिजनौर में 24 नवंबर को अनुसूचित जाति जनजाति मेधावी छात्र-छात्रा कल्याण समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस सफलता के लिए समिति की बैठक अध्यक्ष रामनाथ सिंह की अध्यक्षता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 20 Nov 2024 11:31 PM
share Share

इंदिरा बाल भवन बिजनौर में आगामी अनुसूचित जाति जनजाति मेधावी छात्र-छात्रा कल्याण समिति बिजनौर के तत्वावधान में 24 नवंबर को होने वाले सम्मान समारोह की सफलता को लेकर समिति अध्यक्ष रामनाथ सिंह की अध्यक्षता एवं प्रवक्ता चंद्रहास सिंह के संचालन में बैठक आयोजित हुई। बुधवार को बैठक में आगामी सम्मान समारोह की सफलता को लेकर सुनियोजित रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र के राव और समिति अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने कहा कि आगामी सम्मान समारोह विगत कार्यक्रमों की अपेक्षा ऐतिहासिक होगा। 22 नवंबर तक जनपद के सभी मेधावी डीएवी इंटर कॉलेज में चंदू सिंह एवं आरजेपी इंटर कॉलेज बिजनौर में नरेंद्र कुमार सिंह पर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। जनपद के मेधावियों में शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक उत्साह उत्पन्न होना चाहिए। इस अवसर पर जयराम सिंह ,तेजपाल सिंह, उमेश कुमार, डॉ रामकुमार, चंदू सिंह, ओम प्रकाश सिंह, शिवराज सिंह, देवेंद्र कुमार, अमर सिंह ,राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें