Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरBijnor Road Tragedy Biker Dies in Accident While Avoiding Potholes

गड्ढे से बचने के चक्कर में कार से टकराया बाइक सवार, मौत

बिजनौर-झालू मार्ग पर गड्ढे से बचते हुए बाइक सवार राशिद अहमद की कार से टक्कर हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राशिद मुंबई में काम करता था और हाल ही में उसकी पत्नी को बेटी हुई थी। परिजनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 19 Sep 2024 06:03 PM
share Share

बिजनौर-झालू मार्ग पर गड्ढे से बचने के प्रयास में बाइक सवार गाड़ी से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव जलालपुर छोईया में गुरुवार सुबह बाइक सवार युवक की कार से टकराकर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान राशिद अहमद 40 वर्ष पुत्र शगीर निवासी ग्राम सदुरूद्दीन नगर थाना नहटौर के रूप में हुई है। बताया कि राशिद गुरुवार सुबह नहटौर से बिजनौर आ रहा था। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। मेडिकल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राशीद मुंबई में एक स्टील फैक्ट्री में काम करता था।

दस दिन पहले हुई थी बेटी

मेडिकल अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों ने बताया कि राशिद करीब एक माह पहले ही बिजनौर आया था। वह मुंबई में काम करता था। राशिद की पत्नी गर्भवती थी और करीब दस दिन पहले बिजनौर के निजी अस्पताल में उसको बेटी हुई थी। राशिद गुरुवार को पत्नी और बेटी को लेने के लिए बिजनौर आ रहा था। राशिद के चार बच्चे है।

सरकारी तंत्र की लापरवाही की भेंट चढ़ गया राशिद

राशिद सरकारी तंत्र की लापरवाही की भेट चढ़ गया। ऐसे राशिद के परिजनों को कहना। परिजनों ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी के अधिक समय रहते सड़कों के गड्ढ़ों पर ध्यान दें तो काफी लोगों की जिंदगी बच सकती है। लेकिन अधिकारियों को किसी की जिंदगी से कोई मतलब नहीं है।

कोट...

करीब चार दिन पहले से बिजनौर नहटौर मार्ग पर गड्ढे भरवाने का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को बारिश के कारण काम रोक दिया गया था। गुरुवार से फिर से गड्ढे भरने का काम शुरू कर दिया गया है। नहटौर से बिजनौर की ओर गड्ढे भरे जा रहे है। - हेमंत प्रताप सिंह, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी खंड बिजनौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें