Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor Review Meeting on PM Street Vendors Scheme and Housing Plan Progress

पात्रता के आधार पर ही पात्रों को करें चयनित: डीएम

Bijnor News - बिजनौर में, डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना और आवास योजना पर चर्चा की गई। डीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 21 Feb 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
पात्रता के आधार पर ही पात्रों को करें चयनित: डीएम

बिजनौर। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकायों के विभिन्न बिंदुओं एवं प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना के अंतर्गत वेंडर्स प्रोफाइलिंग व फैमिली प्रोफाइलिंग स्वनिधि से समृद्धि की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। शुक्रवार को डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत संबंधित को निर्देश दिए कि पात्रता के आधार पर ही पात्रों को चयनित करना सुनिश्चित करें तथा उसकी सूची बनाकर जल्द से जल्द उपलब्ध भी कराएं। उन्होंने सभी नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त योजना से लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए आवेदनों की पात्रता की जांच नगर पालिका के साथ संबंधित तहसील से कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान सभी ईओ को निर्देश दिए की अपने क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षण करना सुनिश्चित करें तथा सफाई के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निरंतर सफाई कार्यों की मॉनिटरिंग करना भी सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी नगर निकाय, परियोजना अधिकारी डूडा पवन कुमार सहित समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें