Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरBijnor Revenue Training School Viral Video Liquor Party Sparks Administrative Action

कार्रवाई: वीडियो वायरल के बाद ट्रेनिंग कर रहे चार लोगों को नोटिस

बिजनौर के मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय में शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। तहसीलदार अमरपाल सिंह ने वीडियो में दिख रहे चार लोगों को नोटिस भेजा है, जिसमें उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 22 Nov 2024 11:44 PM
share Share

बिजनौर में स्वाहेड़ी के पास स्थित मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय में शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। वायरल वीडियो के बाद कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। तहसीलदार सदर अमरपाल सिंह ने वीडियो में दिख रहे चार लोगों को नोटिस भेज दिया गया है। वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों को नोटिस भेजकर उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय मयखाने में तब्दील होता नजर आ रहा है। इस विद्यालय में दिन में ही यहां चल रही शराब पार्टी की वायरल हो रही वीडियो इसकी बानगी है। कई प्रशिक्षकों के दिन में ही विद्यालय में जाम छलकाने की वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो में दिखाई दे रहे चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। इन लोगों को नोटिस भेज दिया गया है। नोटिस में अपना पक्ष रखने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। तहसीलदार अमरपाल सिंह ने बताया कि वीडियो में दिख रहे चार लोगों को नोटिस भेजा गया है।

---------------

कोट -----

प्रथम दृष्टया वीडियो में दिख रहे चार लोगों को नोटिस भेजा गया है। यह चारों ट्रेनिंग ले रहे हैं। नोटिस में इन्हें अपना पक्ष रखने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

अरविंद कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व, बिजनौर।

----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें