Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरBijnor Police Meeting Strict Regulations for School and Transport Vehicles

गन्ना ढुलाई वाहनों पर करें कार्रवाई-एएसपी सिटी

बिजनौर पुलिस लाइन में एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की। उन्होंने गन्ना ढुलाई और स्कूली वाहनों पर मानक पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। सभी वाहनों की फिटनेस, ऑडियो कैमरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 22 Nov 2024 11:46 PM
share Share

बिजनौर पुलिस लाइन के सभागार में शुक्रवार को एएसपी सिटी ने ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बिना मानकों के सड़कों पर दौड़ रहे गन्ना ढुलाई और स्कूली वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने हिदायत दी कि किसी भी चालक बिना पुलिस सत्यापन के नहीं रखा जाएगे। स्कूली वाहनों में ऑडियो वाले कैमरा लगवाया जाए। सभी वाहनों की फिटनेस होनी चाहिए और अधिकारी लगातार चेकिंग करें। स्कूली वाहनों में एक अध्यापक जरूर हो। स्कूली वैन, बस और ई-रिक्शा में बच्चों की संख्या सीमित हो। ई-रिक्शा में क्षमता से अधिक बच्चें बैठाने पर यातायात पुलिस कार्रवाई करें। इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन गौरी शंकर सिंह, कार्यवाहक यातायात प्रभारी तेजपाल और ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें