Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरBijnor Police Fail to Respond to Bike Theft Report ASP Takes Action

चोरी की बाइक पर घूमते रहे एएसपी सिटी, नहीं पकड़ पाई पुलिस

बिजनौर कोतवाली नगर पुलिस एएसपी सिटी के रिस्पांस चैक में फेल हो गई। एएसपी सिटी ने पुलिस को बाइक चोरी की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस चोरी की बाइक को नहीं प

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 21 Nov 2024 10:48 PM
share Share

बिजनौर कोतवाली नगर पुलिस एएसपी सिटी के रिस्पांस चेक में फेल हो गई। एएसपी सिटी ने पुलिस को बाइक चोरी की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस चोरी की बाइक को नहीं पकड़ पाई। जिस पर स्वयं एएसपी सिटी करीब एक घंटे तक नगर में घूमते रहे। इस पर एएसपी सिटी ने चार दरोगाओं का वेतन काटने और सिपाहियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एएसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने बिजनौर कोतवाली नगर पुलिस को बुधवार शाम वायरलेंस सेट से सूचना दी कि सेंट मैरी चौराहे से एक बाइक चोरी हुई है। उन्होंने बाइक का नंबर, रंग और कंपनी का नाम भी बताया और चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। जबकि एएसपी सिटी अपने टेलीफोन ड्यूटी के साथ सादे कपड़ों में उसी बाइक पर सवार होकर सेंट मैरी चोराहे से चल दिए। वह करीब एक घंटे तक बाइक शहर के अलग-अलग चौराहों और मार्गों से होकर गुजरे, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी चोरी की बाइक नहीं पकड़ पाया।

नहीं मिला कोई चेकिंग करता हुआ

एएसपी सिटी ने बताया कि वह मंडावर चौराहा, मित्तल पेट्रोल पंप, बैराज मार्ग, फिर पेट्रोल पंप, सिविल लाइन चौकी, रोडवेज बस स्टेंड, बुल्ला का चौराहा, सिविल लाइन से होते हुए शास्त्री चौक पर पहुंचे। लेकिन इस दौरान कोई भी पुलिसकर्मी चेकिंग करता हुआ नहीं मिला। जोकि अपनी ड्यूटी के प्रति काफी लापरवाही है।

एक दिन का काटा जाएगा वेतन

एएसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में सिविल लाइन चौकी, आबकारी पुलिस चौकी, एसएसआई, दरोगा अमित और सिपाहियों की लापरवाही सामने आई है। जिसमे दरोगाओं का एक दिन का वेतन काटने और संबंधित सिपाहियों का ओआर किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें