पेशनर्स बोले, रिटायरमेंट के बाद पहली बार लगा कि हम पुलिस में थे
Bijnor News - बिजनौर में एडीजी जोन बरेली ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को वार्षिक कैलेंडर और शुभकामना संदेश डाक और व्हाट्सएप के माध्यम से...
बिजनौर। एडीजी जोन बरेली ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्मान देने के लिए एक नई पहल की है। पहल के तहत जोन के सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को डाक व वाहटसऐप पर विभाग की ओर से वार्षिक कैलेंडर एवं शुभकामना संदेश दिए जा रहे हैं। इसमें सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी स्वंय को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद भी विभाग द्वारा उन्हें याद रखने पर धन्यवाद दे रहे हैं। एडीजी जोन बरेली रमित शर्मा ने नये साल पर नई पहल शुरू की है। जिसके तहत पुलिस विभाग की तरफ से अपने बुर्जुगों सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को नये साल पर खास होने का एहसास कराया जा रहे है। पुलिस पेशनर्स के वाहटसऐप एवं घरों पर डाक से वार्षिक कैलेंडर एवं शुभकामना संदेश दिए जा रहे है। इस संदेश में सभी पुलिस पेंशनर्स परिवारों के सदस्यों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना की गई है। बरेली जोन के सभी जनपदों को वार्षिक कैलेंडर एवं शुभकामना संदेश प्रेषित किये जा चुके हैं। काफी संख्या में पुलिस पेंशनर्स को विभाग की तरफ से संदेश प्राप्त हो गए है, जबकि बाकी के पास आने वाले है।
बरेली जोन में कुल 3356 व बिजनौर में रहते है 600 सेवानिवृत्त पेंशनर्स विभागीय आकड़ों के मुताबिक बरेली रेंज में 1259, मुरादाबाद रेंज में 2097 निवास करते हैं। बरेली रेंज के बरेली जिले में 484, बदायूं में 465, पीलीभीत में 146, शाहजहांपुर में 164 पुलिस पेंशनर्स हैं। मुरादाबाद रेंज के मुरादाबाद जिले में 962, बिजनौर में 600, रामपुर में 127, अमरोहा में 148 व सम्भल में 260 पेंशनर्स निवास करते हैं।
एडीजी जोन ने अपने संदेश में बताया पुलिसकर्मियों को विभाग की रीढ़ एडीजी जोन रमित शर्मा ने बताया कि सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी पुलिस विभाग की रीढ़ हैं। उनकी सेवाओं का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है व हम उनके दी गयी पुलिस सेवाओं के दीर्घ अनुभव का लाभ लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एडीजी जोन ने थाने एवं जनपद की पीस कमेटी में भी रिटायर्ड पुलिस वालो की सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही है।
--------
फोटो बिजः 1
एडीजी साहब ने पुलिस पेंशनरों के कलेंडर आदि देने की जो पहल की है। इससे पुलिस वालो को एक नया अहसास हुआ है। पुलिस वाले महसूस कर रहे है कि हमारा हित सुरक्षित है और आज भी हम पुलिस में ही है। आज भी हम पुलिस में ही है और विभाग को सहयोग देंगे। यह एक वंडरफुल जाब जैसा है।
एमपी सिंह, सेवानिवृत्त सीओ
---------
बिजः 2
एडीजी जोन की यह अच्छी पहल है। विभाग के बड़े अधिकारी का संदेश मिलने से बहुत खुशी महसूस हो रही हैै। संदेश से ऐसा लग रहा है कि हम अभी भी विभाग में ही है। पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान भी समय हो रहा है।
आनंद शर्मा, अध्यक्ष पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति
-------
बिजः 3
बहुत अच्छी पहल है। एडीजी जोन का संदेश मिलने से गौरांवित महसूस हो रहा है। हम परिवार के बुर्जुग है। इस सम्मान से ऐसा महसूस हो रहा है कि युवा अपने परिवार के बुजुगों का पूरा ख्याल रख रहे है
सोकेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति
-------
बिजः 4
एडीजी साहब की यह पहल बहुत ही गजब की है। इससे हमें महसूस हो रहा है कि विभाग सेवानिवृत्त के बाद भी हमें भूला नहीं है। काफी साथियों पर संदेश आ गए है। बाकी पर भी लगातार आ रहे है।
विजयपाल सिंह, पुलिस पेंशनर
----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।