गैंगेस्टर रोहित का तीसरा हत्यारोपी गिरफ्तार
Bijnor News - बिजनौर की कोतवाली शहर पुलिस ने गैंगेस्टर रोहित उर्फ रिंकू के तीसरे हत्यारोपी देशराज को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। हत्या में शामिल दो अन्य आरोपियों को पहले ही जेल भेजा गया था। हत्या के मामले में...
बिजनौर। थाना कोतवाली शहर पुलिस ने गैंगेस्टर रोहित उर्फ रिंकू के तीसरे हत्यारोपी देशराज को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। हत्या में शामिल दो को पुलिस एक दिन पूर्व जेल भेज चुकी है, जबकि एक हत्यारोपी का मेरठ में उपचार चल रहा है। थाना कोतवाली शहर के गांव गांवडी बुर्जुग में बुधवार की रात जागरण से लौटने के दौरान देशराज से कहासुनी हो गई थी। जिसको लेकर देशराज, उसके पिता बलराम, जीजा विष्णु व रमेश ने फावड़े, लोहे की बल्लम व बल्ली से हमलाकर घायल कर दिया। इस हमले में रिंकू का चचेरा भाई यश्वित व देशराज का जीजा रमेश भी घायल हो गए थे। मौके पर पहुंचे परिजन घायल रोहित उर्फ रिंकू को मेडिकल कालेज अस्पताल ले गए थे। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक रिंकू के चचेरे भाई दीपक पुत्र डालचंद ने बलराम पुत्र छंगा, देशराज पुत्र बलराम, विष्णु पुत्र कृपाल निवासीगण ग्राम गावडी बुजुर्ग एवं रमेश पुत्र जगपाल निवासी ग्राम बमनौली थाना चांदपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बलराम व विष्णु को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था, जबकि रमेश को घायल होने के चलते मेरठ में उपचार चल रहा है। कोतवाली शहर पुलिस ने फरार देशराज को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि देशराज का चालान कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।