Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor morning lines at booths for voting

बिजनौर : वोटिंग को बूथों पर सुबह से लगी लाइनें

Bijnor News - बिजनौर। हिन्दुस्तान टीम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 19 April 2021 11:40 AM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। हिन्दुस्तान टीम

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। प्रशासनिक और पुलिस अफसर जिलेभर में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा ले रहे हैं। मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई।

सोमवार सुबह सात बजे ग्राम प्रधान पद डीडीसी और जिला पंचायत सदस्य के लिए वोटिंग शुरू हुई। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए पहुंच चुके थे। सुरक्षाकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बार-बार समझाने के बाद भी लाइन में लगे लोग सटकर खड़े हो जा रहे हैं। बिना मास्क लगाए वोटर को मतदान केंद्र के अंदर दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है। उधर, मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक के एक बूथ पर अचानक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई। कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी गई। उक्त कर्मचारी को वहां से हटाते हुए रिजर्व में रखे गए कर्मी को भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें