राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में होंगे बड़े आंदोलन: चंद्रहास सिंह
Bijnor News - बिजनौर में अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक में चंद्रहास सिंह ने कहा कि सरकार एनपीएस के स्थान पर यूपीएस पेंशन स्कीम लाकर शिक्षकों और कर्मचारियों को गुमराह कर रही है। उन्होंने दोनों पेंशन स्कीमों को...
बिजनौर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश जनपद शाखा बिजनौर की राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर में बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी जोन प्रभारी चंद्रहास सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा एनपीएस के स्थान पर यूपीएस पेंशन स्कीम को लाकर पुन: शिक्षकों एवं कर्मचारियों को गुमराह करने का कार्य कर रही है। दोनों पेंशन स्कीम शेयर बाजार पर आधारित है। इन पेंशन स्कीम में कार्मिकों का भविष्य पूर्णत: असुरक्षित है। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन वाली के लिए देश के शिक्षक एवं कर्मचारी लामबंद होकर संघर्षरत है। जिसके लिए अंत तक संघर्षित रहेंगे। जिला कोषाध्यक्ष विनीत कुमार गहलोत की अध्यक्षता एवं ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के संचालन में बैठक हुई।
इस अवसर पर बालेश कुमार, नरेंद्र कुमार, अतुल कुमार रस्तोगी, डॉ सुनील कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज यादव, विनोद यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।