Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरBijnor Mahotsav Health Services and Community Welfare Initiatives

छात्र-छात्राओं चलाया सफाई अभियान और लगाया चिकित्सा शिविर

बिजनौर महोत्सव में जिला प्रशासन और विवेक हॉस्पिटल द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ सेवाओं के महत्व पर जोर दिया। विवेक हॉस्पिटल ने आगंतुकों के लिए आभा कार्ड और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 8 Nov 2024 12:24 AM
share Share

बिजनौर महोत्सव के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं विवेक हास्पिटल द्वारा आयोजित चार दिवसीय हिमालय की तलहटी में उभरती स्वास्थ सेवाएं में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छा स्वास्थ रहेगा तब ही हम अपने देश और शहर का विकास कर पायेगें। हम सभी को मिलकर बिजनौर को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखना है। उन्होंने बिजनौर महोत्सव में विवेक ग्रुप के योगदान को विशेष रुप से सराहा। कार्यक्रम में विवेक हॉस्पिटल द्वारा सभी आगंतुकों के आभा कार्ड तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में विवेक हॉस्पिटल की चिकित्सकों की टीम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जायेगा। इस अवसर पर विवेक कॉलेज के शिक्षकों द्वारा नुमाईश ग्राउंड में योग का प्रदर्शन किया गया तथा विवेक कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा बिजनौर की स्वच्छता को लेकर नुमाईश ग्राउड से सुभाष चौक तक सफाई की गयी।

कार्यक्रम के सायं सत्र में बिजनौर में डिजिटल हैल्थ के नये प्रतिमान एवं सही उपचार विषय पर पैनल वार्ता का अयोजन भी किया जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉ. आरपी विश्वकर्मा, महात्मा विदुर मेडिकल कालेज की प्रधानाचार्या डॉ. उर्मिला कार्या विवेक हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अरविंद कुमार शर्मा एवं डॉ. नितिन चौहान उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, विवेक ग्रुप के अध्यक्ष अमित गोयल, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के उद्धघाटन सत्र विभिन्न वक्ताओं ने बिजनौर जिले के इतिहास पर प्रकाश डाला। आपातकालीन स्वास्थ सेवाओं के बारे में जागरुक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें