Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor Mahotsav Baghwant Group Hosts Courageous Journey and Fashion Show

बिजनौर महोत्सव: हर्षिता मिस और अंतरिक्ष बने मिस्टर बिजनौर

Bijnor News - बिजनौर महोत्सव में भगवंत ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस द्वारा शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ डीएम अंकित अग्रवाल और चेयरमैन डा. अनिल सिंह ने किया। इसके बाद फैशन शो में प्रतिभागियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 9 Nov 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। भगवंत ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस द्वारा बिजनौर महोत्सव में प्रतिभाग के अंतर्गत शनिवार को बिजनौर शौर्य यात्रा आयोजित हुई। चेयरमैन डा. अनिल सिंह व मुख्य अतिथि डीएम अंकित अग्रवाल ने फीता काटकर यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा 8:30 बजे नुमाइश ग्राउंड से सुभाष चौक, नगरपालिका चौराहा, सिविल लाइन्स, शक्ति चौक, न्यायपालिका चौक, होती हुई पुनः नुमाइश ग्राउंड पहुंची। संचालन डॉ. कावेन्द्र यादव ने किया। बिजनौर महोत्सव के दूसरे दिन नुमाईश ग्राउंड में 10 से 12 बजे तक फैशन शो आयोजित हुआ। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल व बीआईटी के चेयरमैन अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। आइकॉन अवार्ड कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए भारतीय संस्कृति एवं परंपरा को प्रदर्शित किया। मिस बिजनौर हर्षिता और मिस्टर बिजनौर अंतरिक्ष सक्सेना, बेस्ट कॉस्ट्यूम विवेक सूद एवम कसिस हुसैन, रनर अप हर्ष कैतवाल व चेतना रहे। मिस फ़ोटोजेनिक नैंसी मिस्टर फ़ोटो जेनिक आशीष कुमार रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका में नीतू चौधरी, अंजली सिंह, डा. निखिल सिंह, सीए दुष्यंत कुमार रहे। भगवंत यूनिवर्सिटी अजमेर के विदेशी(भूटान के) छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया जिसमें मॉडलिंग, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य एवं ग्रुप डांस सम्मलित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें