Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor Lawyers Strike Continues Over Ghaziabad Incident Demand Action Against Accused

शनिवार को भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता

Bijnor News - बिजनौर के अधिवक्ता शनिवार को भी हड़ताल पर रहे और गाजियाबाद की घटना पर रोष जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जजी परिसर में धरना प्रदर्शन जारी रहा, जबकि अदालत का कामकाज ठप है। बार अध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 23 Nov 2024 10:39 PM
share Share
Follow Us on
शनिवार को भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता

बिजनौर। बिजनौर के अधिवक्ता शनिवार को भी हड़ताल पर रहे। इस दौरान गाजियाबाद की घटना को लेकर रोष जताया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। जबकि पिछले दो दिनों तक राजिस्ट्री कार्यालय पर तालाबंदी भी की गई। शनिवार को जिला बार अध्यक्ष यशपाल सिंह व महासचिव विशाल अग्रवाल के नेतृत्व में जजी परिसर में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन जारी रखा। बार अध्यक्ष ने बताया कि गाजियाबाद के वकीलों को इंसाफ मिलने तक बिजनौर बार का धरना जारी रहेगा। बता दें कि अधिवक्ता पिछले तीन सप्ताह से हड़ताल पर है, इसके चलते अदालत का कामकाज बिल्कुल ठप है। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनेश चाहल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष अंबिका राणा, ऑडिटर जावेद सईद, संयुक्त सचिव आशीष तोमर, अंकुर गौड़, ममतेश चौहान, रणवीर चाहल, पंकज विश्नोई, नरेश चौधरी, रामेंद्र सिंह, प्रसून गुप्ता, फरीद अहमद, अकरम, हरि सिंह, विपुल कुमार, लोकेंद्र चौहान, धीरज कुमार, विनोद कुमार, आदिल अहमद व घनश्याम सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें