प्रेमिका के संपर्क में था लवी उर्फ सुशांत
Bijnor News - बिजनौर में हास्य अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल के अपहरण में मुख्य आरोपी लवी की प्रेमिका ने फरारी के दौरान उसकी मदद की थी। लवी के बैंक खातों की जांच में प्रेमिका द्वारा भेजे गए पैसे की कई...
बिजनौर। हास्य अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल के अपहरण में मुख्य आरोपी लवी लगातार अपनी प्रेमिका के संपर्क में था। फरारी के दौरान लवी की प्रेमिका ने पैसे भेजकर भी उसकी मदद की थी। लवी के बैंक खातों की डिटेल से इस बात का खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी सुशांत उर्फ लवी जहां एक और लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है। वहीं अपनी प्रेमिका पर भी खूब पैसा खर्च करता था। यह बात उसने पुलिस की पूछताछ में कबूली है। एएसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि फरारी के दौरान लवी की प्रेमिका ने पैसे देकर उसकी काफी मदद की है। प्रेमिका लगातार लवी के संपर्क में थी और समय-समय पर उसकी मदद करती रही। जब लवी के बैंक खाता खंगाला गया तो प्रेमिका द्वारा भेजे गए पैसों की कई ट्रांजेक्शन मिली है।
लवी, सार्थक, अर्जुन और शशांक करते थे प्लान तैयार
एएसपी सिटी ने बताया कि इसमे मुख्य आरोपी लवी, पूर्व सभासद सार्थक, अर्जुन और शशांक अपहरण में अहम भूमिका निभाते थे। अन्य आरोपी इन्ही के कहने पर काम करते थे। अर्जुन और शशांक बैंकिग से जुड़े काम करते थे।
गाड़ी चलता था अंकित पहाड़ी
सोमवार दोपहर को कोतवाली थाने में आत्मसमर्पण करने वाला आरोपी अंकित उर्फ पहाड़ी ही लवी की स्कॉर्पियो गाड़ी चलाता था। बता दें कि आरोपी अंकित इससे पहले एक नेता की गाड़ी भी चलाता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।