Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor Implements Traffic Plan E-Rickshaw Route Diversions Ahead of Diwali Festivals

रूट डायवर्जन: आज से बाजार में नहीं जाएंगी ई-रिक्शा

Bijnor News - बिजनौर में आज से यातायात योजना लागू होगी। ई-रिक्शाओं को बाजार की ओर नहीं भेजा जाएगा। दीपावली पर्व के चलते तीन नवंबर तक रूट डायवर्जन रहेगा। शास्त्री चौक से सिविल लाइन में ई-रिक्शाओं का प्रवेश बंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 28 Oct 2024 09:58 PM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। बिजनौर नगर में आज से यातायात प्लान लागू होगा। ई-रिक्शाओं को बाजार की तरफ नहीं भेजा जाएगा। दीपावली पर्व को लेकर ई-रिक्शाओं का रूट डायवर्जन रहेगा। यह यातायात प्लान तीन नवंबर तक जारी रहेगा। एएसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि मंगलवार को धनतेरस का पर्व है। जबकि बुधवार को छोटी दीपावली और गुरुवार को दीपावली को पर्व है। शनिवार में गोवर्धन और रविवार को भैयादूज को त्योहार है। पंच महोत्सव के चलते बिजनौर नगर में ई-रिक्शाओं के लिए प्लान तैयार किया गया है।

शास्त्री चौक से सिविल लाइन में प्रवेश रहेगा बंद

टीएसआई रवि नैन ने बताया कि शास्त्री चौक से सिविल लाइन की तरफ कोई भी ई-रिक्शा नहीं जाएगी। अगर कोई ई-रिक्शा जाती है तो उसको गुरुद्वारे वाली गली से डायवर्ट किया जाएगा।

डाकघर और नगर पालिका की तरफ प्रवेश रहेगा बंद

टीएसआई ने बताया कि कुंदन हॉस्पिटल की तरफ से नगर पालिका चौक और रोडवेज बस स्टेंड की तरफ से डाकघर की तरफ ई-रिक्शा का प्रवेश बंद रहेगा। जबकि जेल चुंगी की तरफ से राम के चौराहे की तरफ भी नहीं भेजा जाएगा।

सदर बाजार की तरफ भी नहीं जाएगी ई-रिक्शा

मोईन का चौराहा की तरफ से कोई भी ई-रिक्शा बुल्ला का चौराहे की तरफ नहीं जाएगी। जबकि मोईन की चौराहे की तरफ से ई-रिक्शाओं को गुप्ता जलेबी चौराहा और मछली बाजार की तरफ भेजा जाएगा।

बुल्ला का चौराहा से भेजा जाएगा जैन धर्मशाला की ओर

बुल्ला के चौराहों से कोई भी ई-रिक्शा नगर पालिका और डाकघर चौराहें की तरफ नहीं जाएगी। सभी ई-रिक्शाओं को जैन धर्मशाला की ओर भेजा जाएगा।

शास्त्री चौक की ओर भेजी जाएगी ई-रिक्श

पंकज होटल से सामने गुरुद्वारे वाली गली से आने वाली ई-रिक्शाओं को शास्त्री चौकी की ओर भेजा जाएगा। किसी भी ई-रिक्शा को नगर पालिका की तरफ नहीं भेजा जाएगा।

‘‘बिजनौर में ई-रिक्शाओं को रूट तीन नवंबर तक डायवर्जन रहेगा। ई-रिक्शाओं के बाजार में जाने पर पाबंदी रहेगी। पंच महोत्सव के मद्देनजर रूट डायवर्जन किया गया है।

संजीव कुमार बाजपेई, एएसपी सिटी बिजनौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें