बिजनौर को मिला पहला विश्वविद्यालय
बिजनौर को पहला विश्वविद्यालय मिल गया है। यूपी कैबिनेट ने विवेक विश्वविद्यालय के संचालन को मंजूरी दी है। इस विश्वविद्यालय के माध्यम से जिले का विकास होगा। कक्षाएँ इसी सत्र से शुरू होंगी और अगले सत्र से...
बिजनौर को पहला विश्वविद्यालय मिल गया है। यूपी कैबिनेट ने विवेक विश्वविद्यालय को मंजूरी दे दी है। विवेक विश्वविद्यालय के संचालन से जनपद का विकास होगा। मुख्यमंत्री ने जिले को बड़ा तोहफा दिया है। संस्था के चेयरमैन अमित गोयल ने बताया कि जिले के लोगों के लिए खुशी की बात है कि यूपी कैबिनेट से विवेक विश्वविद्यालय बिजनौर को संचालन के लिए अनुमति प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि 15 मार्च 2023 को विश्वविद्यालय की स्थापना की अनुमति प्राप्त हुई थी। जिसके क्रम में अब यूपी कैबिनेट ने विश्वविद्यालय के संचालन की अनुमति भी प्रदान कर दी है। विवेक विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं शैक्षणिक गुणवत्ता के कारण यह अनुमति प्रदान की गई है। अमित गोयल ने बताया कि कक्षाएँ इसी सत्र से प्रारम्भ की जा रही है तथा अगले सत्र से एग्रीकलचर, माइक्रो बायोलोजी, बायो टैक्नोलोजी, लाइफ सांइस, एनीमल सांइस, मेडिकल साइंस आदि में विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किये जाने की योजना है। उन्होने बताया कि दिसम्बर माह से पीएचडी के लिए प्रवेश प्रारम्भ हो जाएंगे। अमित गोयल ने बताया कि हम बिजनौर में खेद, कूद, कला, नृत्य, नाटक, जर्नलिज्म आदि प्रत्येक क्षेत्र में शिक्षण कार्य प्रारम्भ करेंगे। जिसके लिए विवेक विश्वविद्यालय में एक मिनी स्टेडियम बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न खेलो के कोच के निर्देशन में बिजनौर क्षेत्र के खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बिजनौर की धरती से राष्ट्र को समर्पित किये जायेंगे। अमित गोयल ने बताया कि छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना ही हमारा उद्देश्य है । इसके लिये हम देश विदेश के अच्छे विश्वविद्यालयों के साथ आपसी सहमति से समझौता कर रहे हैं। जिसमें भारत से शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को विदेश भेजा जायेगा तथा विदेश के विश्वविद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्राऐं यहाँ भारत में विवेक विश्वविद्यालय बिजनौर में आकर शिक्षा ग्रहण करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।