बिजनौर महोत्सव: प्रवासियों ने हैदरपुर वेटलैंड के भ्रमण कर की डॉल्फिन सफारी
बिजनौर महोत्सव के तहत प्रवासियों और पक्षी प्रेमियों ने हैदरपुर वेटलैंड का भ्रमण किया। पक्षी विशेषज्ञ आशीष लोया के मार्गदर्शन में उन्होंने विभिन्न पक्षियों को देखा और प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लिया। इस...
बिजनौर। बिजनौर महोत्सव के अंतर्गत शनिवार की सुबह साढे़ छह बजे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 6:30 बजे एक्सपोजर विजिट के अंतर्गत प्रवासी बिजनौर, पर्यटन के क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले, प्रकृति एवं पक्षी प्रेमी लोगों ने पक्षी विशेषज्ञ आशीष लोया के नेतृत्व और उनकी टीम के मार्गदर्शन में हैदरपुर वेटलैंड, डॉल्फिन सफारी एवं विदुर कुटी का भ्रमण कराया गया। प्रवासियों ने वहां के प्राकृतिक दृष्य को देख कर सभी ने भरपूर आनंद लिया। लोगों द्वारा बिजनौर महोत्सव के अंतर्गत 200 वर्षों की शानदार विरासत का जश्न मनाया और हैदरपुर वेटलैंड में एक खूबसूरत बर्ड वॉक का हिस्सा भी बने। वर्तमान समय में हैदरपुर वैटलैंड में पक्षियों की 333 प्रजाति मौजूद हैं। दर्शकों के लिए यहां के शांत एवं प्राकृतिक वातावरण में प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों को सभी पक्षी प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए अभिभूत और अविस्मरणीय रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।