अत्यधिक सर्दी एवं कोहरे में विद्यालय समय में परिवर्तन की मांग
Bijnor News - बिजनौर के राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए और डीआईओएस को मांगपत्र देकर शीत लहर के चलते विद्यालय समय में परिवर्तन की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण शिक्षक-शिक्षिकाएं...
बिजनौर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बिजनौर के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए व डीआईओएस को मांगपत्र देकर वर्तमान में चल रही शीत लहर के चलते विद्यालय समय में परिवर्तन करने की मांग की है। बुधवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बिजनौर के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए योगेन्द्र पाल से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए को मांगपत्र देकर बताया कि अत्यधिक ठंड एवं कोहरे में दूर-दूर से शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालय जाते हैं। घना कोहरा होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कक्षा एक से आठ के बच्चे कम आयु वर्ग के होते हैं तथा उन्हें ठंड से बीमार होने का खतरा बना रहता है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अनेक जनपदों में अत्यधिक ठंड के कारण समय परिवर्तन कर दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए को नववर्ष का कैलेंडर भी भेंट किया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव से भी मुलाकात करमहासंघ का कैलेंडर भेंट किया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र प्रकाश भटनागर, दिग्विजय सिंह, जयदीप मलिक, रितेश भटनागर, आसमा सचदेवा, डा. सुमित बंसल, पंकज बिश्नोई आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।