Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor District to Establish Temporary Cow Shelters Across All Blocks for Cattle Protection

डीएम के निर्देश पर सभी ब्लॉकों में बनेगी अस्थाई गोशाला

Bijnor News - बिजनौर में डीएम के निर्देश पर सभी ब्लाकों में अस्थाई गोशालाएँ बनाई जाएँगी। पशुचर की एक हेक्टेयर भूमि पर गोशालाएँ बनेगी। अफजलगढ़ और कोतवाली में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। अन्य गोशालाओं से गोवंश को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 14 Jan 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। डीएम के निर्देश पर जिले के सभी ब्लाकों में अस्थाई गोशाला बनवाई जाएंगी ताकि गोवंश को संरक्षित कर गोशाला भेजा जा सकें। पशुचर की एक हेक्टेयर भूमि पर गोशाला बनेगी। भूमि चिन्हित हो चुकी है। अफजलगढ़ और कोतवाली में काम शुरू हो गया है। जल्द ही सभी ब्लाकों में अस्थाई गोशाला का निर्माण होगा। अन्य गोशालाओं से गोवंशों को इन गोशालाओं में भेजा जाएगा। जिले में गोवंश की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। गोशालाओं में गोवंशों को रखा गया है। डीएम के निर्देश पर सभी ब्लॉकों में अस्थाई गौशाला बनाई जा रही है। डीएम के निर्देश थे कि पशुचर की एक हेक्टेयर जमीन पर गौशाला बनाई जाए। ब्लाकों में जमीन चिन्हित कर ली गई है। कुछ ब्लाकों में गोशाला निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। ग्राम पंचायतों द्वारा अस्थाई गोशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। ब्लॉक में बनी अन्य गोशालाओं में संरक्षित किए गए गोवंश को इन गोशालाओं में शिफ्ट किया जाएगा ताकि गोशालाओं का भार कम हो सकें।

---------------

कोट----

डीएम के निर्देश पर सभी ब्लाकों में पशुचर की एक हेक्टेयर जमीन पर अस्थाई गोशाला का निर्माण होगा। भूमि चिन्हित कर ली गई है और अफजलगढ़ व कोतवाली ब्लाक में गोशाला का निर्माण भी शुरू हो गया है। ग्राम पंचायतों द्वारा गोशाला का निर्माण कराया जाएगा।

डा. लोकेश अग्रवाल, सीवीओ बिजनौर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें