Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor-Dhampur Railway Station Opening Soon 95 Work Completed

जल्द हो सकता है बिजनौर-धामपुर रेलवे स्टेशन का शुभारंभ

Bijnor News - बिजनौर-धामपुर रेलवे स्टेशन का शुभारंभ जल्द हो सकता है। डीआरएम मुरादाबाद ने 15 दिनों में दो बार निरीक्षण किया है। कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। दिसंबर 2022 में जिले के छह रेलवे स्टेशनों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 6 April 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
 जल्द हो सकता है बिजनौर-धामपुर रेलवे स्टेशन का शुभारंभ

बिजनौर। बिजनौर-धामपुर रेलवे स्टेशन का शुभारंभ जल्द हो सकता है। इसके लिए डीआरएम मुरादाबाद 15 दिनों में दो बार कर जिले के रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर चुके है और कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दे चुके हैं। बिजनौर और धामपुर रेलवे स्टेशनों का कार्यों 95 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है। दिसंबर 2022 में अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत जिले के छह रेलवे स्टेशनों के पुर्ननिर्माण कराया जा रहा है। जिसमें बिजनौर, चांदपुर, नजीबाबाद, नगीना व स्योहारा का पुर्ननिर्माण किया जा रहा है। कहा जा रहा था कि मार्च 2025 में रेलवे स्टेशनों का शुभारंभ कर दिया जाएगा। रेलवे स्टेशनों की नवीन इमारतों का केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव का शुभारंभ करने आना की घोषणा की गई थी।

बिजनौर, चांदपुर व धामपुर रेलवे स्टेशनों का करीब 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। 20 मार्च व दो अप्रैल को मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने बिजनौर, चांदपुर स्याऊ, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर व स्योहारा स्टेशनों का निरीक्षण कर कार्यों को परखा। मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशनों पर किए जा रहे पुर्ननिर्माण कार्यों के संबंध में अधिकारियों से वार्ता कर सभी विभाग आपस में सामंजस्य के साथ स्टेशनों पर तीव्र गति से अच्छी गुणवत्ता के साथ विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

15 दिनों के भीतर दो बार जिले के रेलवे स्टेशनों का मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रेलवे के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने से संभावना जताई जा रही है कि शीघ्र की अमृत भारत स्टेशनों के नवीन भवनों का शुभारंभ किया जा सकता है। मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बताया कि अभी शुभारंभ की कोई तिथि तय नहीं हुई है। सभी स्टेशनों का कार्य प्रगति पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें