Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor Community Support for Hay Storage in Cow Shelters

जनसहयोग से गोशालाओं में होगा भूसा स्टॉक

Bijnor News - बिजनौर में गोशालाओं में भूसे का भंडारण जनसहयोग से किया जाएगा। पशुपालन विभाग किसानों से भूसा दान करने की अपील करेगा। 72 गोशालाओं में गोवंशों के भरण पोषण के लिए भूसे का स्टॉक किया जाएगा। बड़े दानकर्ताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 6 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
जनसहयोग से गोशालाओं में होगा भूसा स्टॉक

बिजनौर। जिले की गोशालाओं में जनसहयोग से भूसे का भंडारण होगा। पशुपालन विभाग लोगों से भूसा दान करने की अपील करेगा। भूसा स्टॉक होगा तो गोवंशों के भरण पोषण की परेशानी नहीं होगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बडे़ दानकर्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। जिले में 72 गोशाला है। इन गोशालाओं में संरक्षित किए गए गोवंशों के भरण पोषण के लिए भूसे का स्टॉक किया जाएगा ताकि चारे की दिक्कत न हो। डीएम ने भी गोशालाओं का निरीक्षण कर भूसे का स्टॉक करने के निर्देश दिए हैं। जनसहयोग से गोशालाओं में भूसा स्टॉक किया जाएगा। कोई भी किसान स्वेच्छा से गोशाल में भूसा दान कर सकता है। पशुपालन विभाग के अधिकारी भी किसानों से भूसा दान के लिए अपील करेंगे। काफी किसान गोशाला में संरक्षित किए गए गोवंशों के लिए भूसा दान करते हैं। बतादें कि जिले में करीब 98 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई है। करीब एक सप्ताह में गेहूं की कटाई युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. लोकेश अग्रवाल ने कहा कि कोई भी किसान गोशाला के लिए भूसा दान कर सकता है। भूसा दान करने के लिए किसानों से अपील भी की जाएगी। जो बड़ा दानकर्ता होगा उसे डीएम भी सम्मानित करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें