Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor College Hosts Farewell Party for BAMS Batch 2020-21 with Cultural Performances

लवनीत सैनी मिस्टर व हिमानी चौधरी चुनी गई मिस फेयरवेल

Bijnor News - बिजनौर के विवेक कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेस में बीएएमएस के छात्रों ने सीनियर्स के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रैम्प वॉक, डांस और स्पीच शामिल थे। लवनीत सैनी और हिमानी चौधरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 17 Oct 2024 12:03 AM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। विवेक कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेस एण्ड हॉस्पिटल, बिजनौर में बीएएमएस के बैच 2020-21 के छात्रों ने कॉलेज परिसर में अपने सीनियर बैच 2018 के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया। फेयरवेल पार्टी में जूनियर छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें रैम्प वॉक, कैट वॉक, डांस स्पीच आदि से छात्रों ने खूब मनोरंजन किया। लवनीत सैनी मिस्टर फेयरवेल व हिमानी चौधरी मिस फेयरवेल तथा सुधांश त्यागी व अंशी चौधरी ने बेस्ट परफार्मर का खिताब जीता। बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में चैयरमेन अमित गोयल ने कहा कि डाक्टर बनने के बाद समाज सेवा को अपना प्रथम धर्म मानना है। आपके यश के साथ महाविद्यालय का यश भी जुड़ा हुआ है। अत: आप अब समाज में सेवा भाव से कार्य करना। संस्था के सचिव इं. दीपक मित्तल ने कहा कि आपका जीवन समाज सेवा के लिये समर्पित रहना चाहिये। निर्णायक मण्डल के रूप में डॉ राजीव, डॉ नूरी आरा, डॉ शिवाक्षी शर्मा का योगदान रहा।

कार्यक्रम में आयोजित कमेटी के रूप में मुख्य रूप से डा. सन्तोष, डा. प्रीति, डा. ज्योति, डा. मधुमिता दास व डा. आधार रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें