बिजनौर: मौसम का मिजाज बदला और घिर आए बादल, बूंदाबांदी

एक बार फिर शनिवार को मौसम का मिजाज बदल गया। अचानक आसमान में काली घटा छाई और दोपहर बाद बूंदाबांदी होने लगी। हल्की बारिश से गर्मी से भी राहत मिली।शनिवार की सुबह मौसम बिल्कुल साफ था। दोपहर तक तेज धूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 5 Sep 2020 06:54 PM
share Share

एक बार फिर शनिवार को मौसम का मिजाज बदल गया। अचानक आसमान में काली घटा छाई और दोपहर बाद बूंदाबांदी होने लगी। हल्की बारिश से गर्मी से भी राहत मिली।शनिवार की सुबह मौसम बिल्कुल साफ था। दोपहर तक तेज धूप निकली रही। करीब 2:00 बजे तक चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को बेहाल करके रख दिया। अचानक 3:00 बजे मौसम ने करवट बदल ली।

देखते ही देखते धूप गायब हो गयी और बादल छा गए। कुछ ही देर में बूंदाबांदी शुरू हो गयी। शाम 5 बजे तक बूंदाबांदी का सिलसिला चलता रहा। हल्की बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी। दोपहर तक भयंकर गर्मी ने लोगों को बेहाल कर के रख दिया था बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक घुल गई और चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली उधर बूंदाबांदी होती देख किसानों के चेहरे भी खिल उठे। धान और गन्ने के लिए यह हल्की बारिश बेहद मुफीद साबित रही।किसान हुए चिंतितअफजलगढ़। करीब एक पखवाडे के बाद अचानक मौसम द्वारा करवट बदलने सहित बारिश शुरू होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन दूसरी ओर बारिश के चलते कालागढ़ स्थित डैम से पानी छोड़े जाने की सम्भावना को लेकर किसानों को खेतों के दोबारा जलमग्न होने की चिंता सताने लगी।कई दिनों से लगातार उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों ने शनिवार को दोपहर अचानक बारिश होने से थोडी राहत महसूस की। वहीं दूसरी ओर बारिश से सम्भावित बाढ की आषंका ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। डालचन्द्र, सुरेश सिंह, छोटे सिंह, दलीप सिंह, रमेश सिंह तथा राम सिंह का कहना है कि बारिश से कालागढ़ डैम का जलस्तर बढ़ने के साथ ही रामगंगा नदी में पानी छोड़ा जा सकता है। डैम से पानी छोड़े जाने की स्थिति में नदी के सीमावर्ती इलाकों के अलावा किसानों की फसलें दोबारा जलमग्न होने की सम्भावना बढ़ जायेगी। बीते करीब सप्ताह पहले डैम से सीधे रामगंगा नदी की जा रही पानी की निकासी बंद कर दिये जाने के बाद नदी के सीमा वर्ती इलाकों में पानी का जलस्तर घटने के बावजूद पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ था। अलबत्ता अचानक शुरू हुई बारिश ने किसानों की चिंता दोबारा बढ़ा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें