Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor Celebrates Army Day 2025 with Cultural Performances and Veteran Honoring

बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को किया मंत्र मुग्ध

Bijnor News - बिजनौर में बुधवार को पूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा सेना दिवस 2025 का आयोजन किया गया। एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शुरुआत की। कर्नल (डा.) हर्ष निधि ने आर्मी डे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 16 Jan 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। बुधवार को सेना दिवस 2025 का आयोजन पूर्व सैनिक कल्याण समिति बिजनौर के तत्वावधान में जैन धर्मशाला बिजनौर पर प्रातः 11 बजे किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह ने अपने विचार रखें। संस्था की प्रार्थना' व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संस्था अध्यक्ष कर्नल (डा.) हर्ष निधि ने आर्मी डे बारे में विस्तृत जानकारी दी। मंच का संचालन मुकुल जैन संख्या कोषाध्यक्ष ने किया। महासचिव सूबेदार मेजर अरविन्द कुमार वर्मा ने अग्नि वीर के बोर में बताया। कार्यक्रम में जिले की सभी तहसीलों से पूर्व सैनिक पहुंचे। बिजनौर क्षेत्र से भी पूर्व सैनिकों ने परिवारजनों के साथ संस्था के प्रोगाम में हिस्सा लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। देश भक्ति गीत, नाटक व सुंदर प्रस्तुति देकर उच्च प्राथमिक विद्यालय नंगली छोइया ब्लाक हल्दौर के बच्चों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया । अध्यापिका रचना कपूर के नेतृत्व में बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें