शहीद के परिवारों और वीर नारियों को शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित
बिजनौर की स्थापना के 200 वर्ष पूरे होने पर डीएम ने शहीद परिवारों और वीर नारियों को सम्मानित किया। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि सैनिकों की शहादत और त्याग को याद करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान...
बिजनौर की स्थापना के गौरवशाली 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तथा बिजनौर महोत्सव के सफतापूर्वक आयोजित होने पर डीएम ने जिले के शहीद के परिवारों और वीर नारियों को सम्मान प्रतीक एवं शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। गुरुवार को डीएम अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जे कलेक्ट्रेट सभागर में मीटिंग हुई। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिले के सैनिकों का देश प्रेम तथा देश सेवा प्रति सर्मपण और त्यागों को ध्यान में रखते हुए समस्त शहीद परिवारों एंव पूर्व सैनिकों का मान सम्मान बनाये रखना तथा उनकी समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की सदैव प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि आपकी उत्कृष्ट उपलब्धियों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र की रक्षा करते हुए दिए गए बलिदान के लिए जिला प्रशासन आपको नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करता है। इस दौरान शहीद गजेन्द्र की पत्नी पुष्पा देवी, शहीद गजेंद्र सिंह के पिता सतीराम , शहीद समरपाल सिंह की पत्नी सुरेश देवी, शहीद नितीन कुमार की पत्नी माला देवी, शहीद भूदेव के पिता यशपाल सिंह, शहीद भूपेन्द्र कुमार के भाई अजेन्द्र सिरोही को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीडीओ पुर्ण बोरा, पीडी ज्ञानेश्वर प्रसाद तिवारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अनिल कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं जिले के अन्य पूर्व सैनिक, वीर शहीदों के परिवार जन उपस्थित थे।
------------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।