Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBid for District Agricultural Industrial Exhibition in Bijnor Reaches 2 41 Crores

दो करोड़ 41 लाख रुपये में छूटा नुमाइश का ठेका

Bijnor News - बिजनौर में जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का ठेका बुधवार को हुई नीलामी में 2 करोड़ 41 लाख रुपये का रहा। यह पिछले वर्ष के ठेके से 66 लाख रुपये अधिक है। नीलामी में सात ठेकेदारों ने भाग लिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 16 Jan 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का ठेका बुधवार को हुई सार्वजनिक नीलामी में दो करोड़ 41 लाख रुपये का छूटा। यह पिछले वर्ष नुकसान में हुए ठेके से 66 लाख रुपए अधिक है, लेकिन इससे पहले हुए ठेके से 23 लाख रुपए कम है। पिछले वर्ष एक लाख 75 हजार रुपए में ठेका हुआ था, जबकि इससे पूर्व दो करोड़ 64 लाख रुपए में ठेका नीलाम किया गया था। ऐजाल अली हॉल बिजनौर में जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी वर्ष 2024-25 के ठेके की सार्वजनिक नीलामी अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बिजनौर इन्दिरा सिंह की अध्यक्षता में मजिस्ट्रेट हर्ष चावला की उपस्थिति व अधिशासी अधिकारी विकास कुमार के संचालन में प्रारम्भ हुई। अधिशासी अधिकारी के अनुसार इसमें सात ठेकेदारों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें उच्चतम बोली अंजीव कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी चांदपुर बिजनौर की दो करोड़ 41 लाख एक हजार रुपये की लगाई। इसे अध्यक्ष व मजिस्ट्रेट द्वारा स्वीकार कर ली गयी। उक्त नीलामी में वरिष्ठ समाजसेवी डा. बीरबल सिंह, सभासदगण घनश्याम दास गुप्ता, जुल्फकार बेग, दीपक गर्ग उर्फ मोनू, मनोज चौधरी उर्फ मनी, सुजीत चौधरी, नीरज शर्मा आदि व अवर अभियन्ता (सिविल) यशवंत कुमार, अवर अभियन्ता (जल) गौरव शर्मा राजस्व निरीक्षक अभिनव कुमार, डिमाण्ड कलेक्शन लिपिक नेहा शर्मा, कर लिपिक नदीम अहमद खान, कर संग्रहकर्ता दिलीप कुमार, हिमांशु, गुफरान, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें