Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBest Teacher Award at PESOT Conference 2024 Digital Transformation in Pharmacy

डा. संदीप कुमार को मिला सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार

Bijnor News - फार्मेसी एजुकेशनल सोसाइटी ने आरवीआईटी में पीसोट अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। विवेक कॉलेज के प्रोफेसर डा. संदीप कुमार को बेस्ट टीचर्स का पुरस्कार मिला। छात्रा यशिका सिंह ने ओरल प्रेजेंटेशन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 2 Dec 2024 05:27 PM
share Share
Follow Us on

फार्मेसी एजुकेशनल सोसाइटी ऑंफ टीचर्स एवं स्टूडेंट ने पीसोट इंटरनेशनल कान्फ्रेस डिजिटल ट्रासफोर्मेशन इन फार्मास्युटिकल न्यु इरा-2024 का आरवीआईटी में आयोजन किया, जिसमें विवेक कॉंलेज के फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर डा. संदीप कुमार को बेस्ट टीचर्स का पुरस्कार मिला। कान्फ्रेंस में छात्र-छात्राओं द्वारा ओरल और पोस्टर प्रेजेंटेशन भी किया गया, जिसमें विवेक कॉंलेज के फार्मेसी विभाग की छात्रा यशिका सिंह को ओरल प्रेजेंटेशन में द्वितीय पुरस्कार मिला। इस अवसर पर एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक के फार्मेसी विभाग के डीन प्रोफेसर हरीश धुरेजा ने यूज ऑंफ एआई इन फार्मा साइसेज में व्याख्यान दिया। जिसकी अध्यक्षता डा. सौरभ शर्मा, प्राचार्य विवेक कॉंलेज आंफ फार्मेसी ने की। पीसोट द्वारा विवेक कॉलेज ऑफ फार्मेसी की पुरातन छात्रा शालु चौहान को फार्मा एसोसिएट के पुरस्कार से नवाजा दिया। अंत में डा. गिरेन्द्र गौतम ने सभी उपस्थित डेलीगेटस को धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें