Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBeating on two sides for jamming

ठेला खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में मार-पिटाई

Bijnor News - शेरकोट के बाजार में ठेला खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई और जमकर हाथापाई हुई। इससे बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 8 May 2021 11:31 PM
share Share
Follow Us on

शेरकोट के बाजार में ठेला खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई और जमकर हाथापाई हुई। इससे बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया।

शनिवार की प्रातः नौ बजे सब्जी मंडी के निकट स्थित एक दुकान के सामने हाथ ठेला खड़ा करने को लेकर दो पक्षो में कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई की। सूचना मिलते ही शहर इंचार्ज हरीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख कर आरोपी भाग निकले।

जबकि दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। नगर इंचार्ज हरीश कुमार का कहना है कि सूचना पर जब वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे तो विवाद लगभग खत्म हो चुका था और आरोपी भाग गए थे। मौके से दो नाबालिग भाइयों को पकड़कर पुलिस ले आई थी, जिन्हें समझा बुझाकर छोड़ दिया गया। झगड़े का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक बजुर्ग सहित कुछ लोग एक युवक को मारते हुए नजर आ रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें