Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरBDC became the highest number of 12 uncontested in Noorpur block

नूरपुर ब्लाक में सबसे ज्यादा 12 निर्विरोध बने बीडीसी

नूरपुर ब्लाक में सबसे ज्यादा बीडीसी निर्विरोध बने हैं। इस ब्लाक में 12 बीडीसी निर्विरोध चुने गए हैं, जबकि जिले में दूसरे नम्बर पर नजीबाबाद ब्लाक रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 10 May 2021 10:20 PM
share Share

नूरपुर ब्लाक में सबसे ज्यादा बीडीसी निर्विरोध बने हैं। इस ब्लाक में 12 बीडीसी निर्विरोध चुने गए हैं, जबकि जिले में दूसरे नम्बर पर नजीबाबाद ब्लाक रहा है। नजीबाबाद ब्लाक में 9 बीडीसी निर्विरोध बने हैं। बीडीसी का निर्विरोध बनना अपने आप में बड़ी बात है।

जिले में बीडीसी के 1393 बीडीसी के पद थे। जिले में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था और 2 मई को मतगणना। जिले में 61 बीडीसी निर्विरोध चुने गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा नूरपुर ब्लाक में 12 बीडीसी निर्विरोध चुने गए हैं। दूसरे स्थान पर नजीबाबाद ब्लाक रहा है। इस ब्लाक में 9 बीडीसी निर्विरोध चुने गए हैं। सभी ब्लाकों में बीडीसी निर्विरोध चुने गए है जबकि ब्लाक मोहम्मदपुर देवमल में कोई भी बीडीसी निर्विरोध नहीं चुने गए। जिले में 1332 बीडीसी निर्वाचित हुए है और जिले में कोई भी रिक्त पद नहीं रहा है।

जिले में निर्विरोध बीडीसी

ब्लाक निर्विरोध बीडीसी

नूरपुर 12

नजीबाबाद 9

जलीलपुर 7

अफजलगढ़ 6

कोतवाली 6

किरतपुर 5

स्योहारा 5

धामपुर 5

हल्दौर 4

नहटौर 2

मोहम्मदपुर देवमल 0

योग - 61

नजीबाबाद और नूरपुर में निर्विरोध चुने गए प्रधान

जिले में दो प्रधान निर्विरोध चुने गए हैं। जिले में नजीबाबाद और नूरपुर ब्लाक में प्रधान निर्विरोध चुने गए हैं।

कोट

नूरपुर ब्लाक में सबसे ज्यादा बीडीसी निर्विरोध चुने गए हैं। नूरपुर ब्लाक में 12 और नजीबाबाद ब्लाक में 9 बीडीसी निर्विरोध चुने गए हैं। कुल 61 बीडीसी निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं जिले में दो ग्राम पंचायतों में प्रधान भी निर्विरोध चुने गए हैं।

-- सतीश कुमार, डीपीआरओ, बिजनौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें