Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBAMS Students Explore Medicinal Plants in Educational Tour

वन औषधियों को जानने के लिये विद्यार्थीयों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

Bijnor News - विवेक कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेस एंड हॉस्पिटल के बीएएमएस द्वितीय वर्ष के छात्रों ने पंतजलि रिसर्च इन्स्टीट्यूट और एफआरआई, देहरादून का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें विभिन्न औषधीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 2 Dec 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

विवेक कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेस एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य वैद्य संदीप अग्रवाल के निर्देशन एवं द्रव्यगुण विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार की अध्यक्षता में एनसीआईएम के निर्देशानुसार बीएएमएस द्वितीय वर्ष के द्रव्यगुण विभाग के पाठ्यक्रम में शैक्षणिक भ्रमण वर्णित है। इसके लिए बीएएमएस के द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पंतजलि रिसर्च इन्स्टीट्यूट और हर्बल औषधीय उद्यान हरिद्वार एंव एफआरआई, सहस्त्रधारा देहरादून में कराया गया। भ्रमण के दौरान पंतजलि रिसर्च इंस्टीटयूट में डा. अनुपम श्रीवास्तव, डा. उदयभान ने विभिन्न प्रकार औषधीय पौधे-मदनफल हरीतकी गंध प्रासरणी कलिहारी, जिंगोबाइलोवा, अश्वगंधा पौधों के नामरूप और गुणधर्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा पंतजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट मे औषधीय पौधे की 35000 पेंटिग, 20,000 हरबेरियम और 25,000 पौधे के लाइन डाईग्राम के बारे में जानकारी दी, साथ ही छात्रों को फॉरेस्ट रिसर्च इन्स्टीट्यूट देहरादून में संग्रहालय में रखे हुये पौधे व जीव जन्तुओं के जीवाश्य को दिखाया गया तथा देहरादून के आसपास सहस्त्रधारा में पाये जाने वाले औषधीय पौधे दारूहरिद्रा, लज्जालु, कांचनार नासपाती राखी पुष्प और अन्य औषधीय पौधे को दिखया गया। इन औषधीय पौधे को देखकर छात्र-छात्राओं और शिक्षकगण लाभान्वित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें