Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBajm-e-Jigar Najibabad Donates 50 Urdu Books to Saharanpur Library

साहनपुर लाईब्रेरी को 50 उर्दू किताबें की भेंट

Bijnor News - नजीबाबाद की अदबी संस्था बज्म ए जिगर ने सहानपुर लाइब्रेरी को 50 उर्दू किताबें भेंट की। चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने इन किताबों की सराहना की और कहा कि ये उर्दू शायरी के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 14 Jan 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on

नजीबाबाद। बज़्म ए जिगर नजीबाबाद की ओर से अध्यक्ष और सचिव ने सहानपुर लाइब्रेरी के लिए चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी को 50 उर्दू की किताबें भेंट की। अदबी संस्था बज़्म ए जिगर नजीबाबाद की ओर से सरपरस्त और मशहूर शायर मौसूफ अहमद वासिफ व सेक्रेटरी व शायर शादाब जफर शादाब ने नगर पंचायत साहनपुर पहुंच कर लाइब्रेरी को उर्दू के मशहूर शायरो के 50 मजमुए चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी को भेट किये। चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने मौसूफ अहमद वासिफ व शादाब जफर शादाब का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उर्दू शायरी के ये 50 शेरी मजमुओ की खुशबू से आज हमारी लाइब्रेरी महक उठी है। लाइब्रेरी आने वाले उर्दू शायरी के शौकीन लोगों को बेहतरीन तोहफ़ा बज़्म ए जिगर नजीबाबाद ने दिया है। यकीनन इस से नौजवाो को लाभ होगा। इस मौके पर साहनपुर लाइब्रेरी इंचार्ज मौहम्मद हनीफ, नसीम एडवोकेट, नौशाद सरवरी,फहीम अहमद, सूफीयान मुल्तानी आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें