बीटेक की टीम बनी फ्रेशर कप फ़ाइनल की विजेता
एनआईजीसी, नजीबाबाद में फ्रेशर कप टूर्नामेंट का फाइनल बीसीए और बीटेक के बीच खेला गया। बीटेक ने 3.4 ओवर में 8 विकेट से जीत हासिल की। बीसीए ने 47 रन बनाए जिसमें दीपांशु ने 17 रन बनाए। विवेक कुमार को मैन...
एनआईजीसी, नजीबाबाद के मैदान में आयोजित फ्रेशर कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बीसीए और बीटेक के बीच खेला गया। जिसमें बीटेक की टीम ने जीत हासिल कर कप अपने नाम किया। फ्रेशर कप के आयोजकों ने एनआईजीसी के प्रबंध निदेशक अवनीश अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक अभिनव अग्रवाल का स्वागत किया तथा मुख्य अतिथियों ने सभी को शुभकामनाए दी। फाइनल मुकाबला बीसीए और बीटेक के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसीए की टीम 9.3 ओवर मे 47 रन बनाकर धराशायी हो गई।
जिसमे दीपांशु के सर्वाधिक 17 और अंशुल के 09 रनों का योगदान रहा। 47 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 3.4 ओवर में बीटेक की टीम ने आठ विकेट से मैच अपने नाम किया तथा इसी टीम से मात्र सात रन देकर चार विकेट लेने वाले विवेक कुमार को मैंन ऑफ द मैच चुना गया।
तीन मुकाबलो मे सर्वाधिक सात विकेट लेने के लिये विवेक कुमार को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब दिया गया। विजेता टीम के मोहम्मद बिलाल को फ्रेशर कप सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया तथा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बीसीए की टीम से कार्तिक विश्नोई रहे। फ्रेशर कप संयोजक डॉ. चंचल, उस्मान तथा बैडमिंटन कोऑर्डिनेटर प्रिया कर्णवाल व अमन रस्तौगी तथा एनआईजीसी क्रिकेट अकादेमी से कोच अहमरउद्दीन की देख-रेख में आयोजित टूर्नामेंट में कोऑर्डिनेटर डा रविराज, प्रदीप, अमन शर्मा, विष्णु दत्त, नीरज कुशवाह, शिव कुमार, अभिजीत प्रताप, ज्योति तेजवान व निकुंज वर्मा सहित और बड़ी संख्या में कॉलेज स्टाफ व दर्शक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।