धोखाधड़ी कर 70 हजार रुपये निकाले
स्योहारा के नितिन रस्तोगी को एक्सिस बैंक अधिकारी बनकर फोन किया गया और इंडियन ऑयल कार्ड बनाने का झांसा दिया गया। कुछ समय बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 71,271 रुपए काट लिए गए। नितिन ने साइबर विभाग को इसकी...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 23 Aug 2024 10:09 PM
Share
स्योहारा। मोहल्ला चंचल पुरियान निवासी नितिन रस्तोगी पुत्र शिव कुमार रस्तोगी ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल फोन पर एक्सिस बैंक अधिकारी बात कर रहे एक फोन आया और उसने कहा कि वह इंडियन मिल कार्ड बनाने के लिए फोन कर रहा है। आपका इंडियन ऑयल का नया कार्ड बन जाएगा। नितिन का कहना है कि कुछ समय बाद उसके एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 71,271 रुपए कट गए। इस बात की सूचना उसके द्वारा साइबर विभाग को दी गई । पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।